Share Market News: इस कंपनी के शेयर में लगा अपर सर्किट, एक ऑर्डर ने बढ़ाया शेयर का रफ्तार

Share Market News :- दोस्तों आज की इस लेख में हम आप लोगों को एक Share के बारे में जानकारी देंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रिसिटी मीटर को Genus Power Infrastructures द्वारा बनाया जाता है।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Genus Power Infrastructures का Share शुरूआती कारोबार में ही 15 दिसंबर से अपर सर्किट लग गया।

वही कंपनी ने एक घोषणा के जरिए बताया है कि सब्सिडियरी को लगभग 1026 करोड रुपए उसके पूर्ण मालिकाना हक से आर्डर मिल गया है। 

Share
Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

यह दिया गया आर्डर AMISPs के नियुक्ति के लिए दिया हुआ है। जानकारी के लिए बता देगी जब से यह घोषणा हुआ है उसके बाद Genus Power Infrastructures के शेयर में तेजी आई है।

दोस्तों Genus Power Infrastructures का शेयर एनएसई तथा बीएसई पर पांच फ़ीसदी की तेजी के साथ में 234.50 रुपए पर ओपन हुआ है और फिर अपर सर्किट लग गया।

यदि हम लोग इस स्टॉक के 52 सप्ताह का रिकॉर्ड देखें तो इस स्टाक का बीएसई में उच्च स्तर 290 रूपये तथा एनएसई में उच्च स्तर 289.70 रुपये तक गया हुआ है।

27% है बाजार हिस्सेदारी Share

जैसा कि हमने आप लोगों को ऊपर बताया है कि भारत की इलेक्ट्रिसिटी मीटरिंग सॉल्यूशन इंडस्ट्री Genus Power है। बाजार में इस इंडस्ट्री की हिस्सेदारी लगभग 27 फ़ीसदी है। इस इंडस्ट्री में अलग-अलग तरह के मीटर बनाए जाते हैं।

वही स्मार्ट मीटरिंग सॉल्यूशंस को Genus Power द्वारा विकसित किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने जुलाई 2023 के बाद लगभग 16185 करोड रुपए का ऑर्डर हासिल किया है। 

यदि हम लोग इंडस्ट्री के नए ऑर्डर को जोड़कर टोटल आर्डर की बात करें तो तकरीबन कुल 20 हजार करोड बुक मार्क को आसानी से पार कर जायेगी।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now